मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कल वोटिंग

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे मतदान, 2.58 लाख कर्मचारी कराएंगे चुनाव

भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। चुनाव के लिए मतदान दल भी रवाना हो गए हैं। प्रदेश के करीब 2.58 लाख कर्मचारी मतदान को संपन्न कराएंगे। 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व रखे गए हैं। सुरक्षा में मध्यप्रदेश पुलिस के दो लाख जवान और सीआरपीएफ व सीआईएसएफ की 700 कंपनियां तैनात रहेंगी।
गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। इसमें एक CISF जवान भी शामिल है। टीकमगढ़ जिले में ड्यूटी के दौरान जवान जरनैल सिंह निवासी लुधियाना की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे यहां वरिष्ठ आरक्षक थे। इसके अलावा, बैतूल जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्र में पीएचई विभाग के भीमराव पाटनकर (पी-3) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बालाघाट के तीन विधानसभा में 3 बजे तक वोटिंग

राजन ने बताया कि प्रदेश में पूरक मतदान केंद्र बनाए जाने के बाद मतदान केंद्रों की संख्या 64,523 से बढ़कर 64,626 हो गई है। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा और मंडला के 55, डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक वोटिंग होगी।

1316 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

राजन ने बताया कि प्रदेश में 17,032 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जिसमें से 1,316 अति संवेदनशील हैं। इन केंद्रों पर 4,028 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो चुनाव में बाधा पहुंचा सकते हैं। राजन ने कहा कि सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

मतदान केंद्रों में 6,463 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो रिटर्निंग अफसरों को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1.90 लाख लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। 2.69 लाख लाइसेंसी हथियार जब्त कराए गए हैं। प्रदेश में 847 फ्लाइंग स्क्वाॅड और 997 एसएसटी गठित कर जांच की जा रही है।

प्रदेश में 29 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 31 या इससे कम प्रत्याशी हैं। यहां दो ईवीएम इस्तेमाल की जाएंगी। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के लिए 73,622 बीयू (बैलेट यूनिट), 64,626 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 64,626 वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है।