- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बना कानून का मजाक हिंसा के बाद भी आरोपी योगेश राज को मिली जमानत

2018 दिसंबर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोहत्या का विरोध प्रदर्शन के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. आरोपों के अनुसार आरोपी योगेश राज ने ही भीड़ को उकसाया था. जिससे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या हो गई.
पिछले साल हुई इस घटना के आरोपी योगेश राज को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी. बुलंदशहर हिंसा में ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता योगेश राज पर दंगा और हिंसा फैलाने का आरोप लगा था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आरोपी योगेश राज को धारा 124 ए (राजद्रोह) मामले में जमानत मिली है. इससे पहले उसे 120 बी (साजिश) और 147 (दंगा) व अन्य आरोपों में जमानत मिल चुकी थी. बता दें कि मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम कर रही है.
बता दें कि, 3 दिसंबर 2018 को बजरंग दल कार्यकर्ता योगेश राज और कई अन्य आरोपियों ने स्याना में चिंगरावठी पुलिस स्टेशन के बाहर कथित गोहत्या के मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे. स्याना के एसएचओ सुबोध कुमार सिंह ने भीड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन जल्द ही दंगे भड़क गए.
हिंसा के दौरान एक आरोपी ने सुबोध कुमार सिंह को उनके ही रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी को पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर आत्मरक्षा में गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई.
इस मामले के सात आरोपियों को पिछले महीने 24 अगस्त को हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था. सातों आरोपियों के नाम राजीव, रोहित, राघव, शिखर अग्रवाल, जितेंद्र मलिक, राजकुमार, सौरव हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भाजपा के स्थानीय युवा मोर्चा के प्रमुख शिखर अग्रवाल और अन्य आरोपियों का फूल और माला पहनाकर स्वागत किया गया था और भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाए. वीडियो में जेल परिसर छोड़ते हुए आरोपियों को भीड़ गले भी लगा रही थी.
बीते 2 मार्च को 38 आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र में पांच लोगों के खिलाफ इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप है.
आरोपी योगेश राज और शिखर अग्रवाल ने पुलिस से छिपने के दौरान एक वीडियो बनाकर डाला था, जिसमें उन्होंने खुद को बेगुनाह बताते हुए प्रशासन पर फंसाने का आरोप लगाया था. वहीं, करीब एक महीने तक छिपने के बाद इस साल 3 जनवरी को योगेश राज को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के मुताबिक योगेश और अन्य प्रमुख आरोपियों ने 3 दिसंबर की सुबह कई फोन कॉल का आदान-प्रदान किया था, जिसके कारण ही गौ हत्या पर हिंसा हुई थी. पुलिस ने भी यह मान लिया था कि आरोपी योगेश राज ने भीड़ को गौहत्या के विरोध में इकट्ठा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.