एमपी में जारी है सर्दी का कहर, कही गिरे ओले तो कहीं झूराझूर बारिश

भोपाल- मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के 30 से अधिक जिले कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं के चपेट में है। अधिकांश जगहों पर हुई बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी है। भोपाल के अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है।जबकि रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, मंदसौर, नीमच के ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।

मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक का कहना है कि अभी ठंड का कहर जारी रहेगा। आज भी कोल्ड वेव का असर रहेगा। 28 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार है। ग्वालियर-चंबल संभाग पूरा भीगेगा। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मालवा-निमाड़ के ज्यादातर शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। फरवरी में भी ठंड के दो छोटे-छोटे दौर आ सकते हैं। इससे दिन-रात और ठंडे होंगे।

हालांकि, राज्य के सभी जिलों में सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही रहा। नर्मदापुरम में यह सबसे ज्यादा 16.0 डिग्री रहा। प्रदेश में गुना और ग्वालियर में सबसे कम 10.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। वहीं इंदौर में 11.4 डिग्री, भोपाल में 12.4 डिग्री और जबलपुर में 13.5 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को ग्वालियर-चंबल के सभी जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। इससे अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभावी होने की सम्भावना बनी हुई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस मध्य क्षोभमंडल की पछुवा हवाओं के बीच ट्रफ के रूप में सक्रिय है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने भोपाल में जनवरी की ठंड का ट्रेंड डिस्टर्ब कर दिया है। यही कारण है कि 2018 के बाद दूसरी बार भोपाल में जनवरी का अंतिम सप्ताह सबसे गर्म रहा।