- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
हनुमान चालीसा पढ़ते-पढ़ते महिला के साथ अचानक होने लगा ऐसा

वैसे माँ और बच्चे के बीच में प्यार का ऐसा बंधन होता हैं. जिसे कभी भी तोला नहीं जा सकता हैं. लेकिन इस रिश्ते में माँ बच्चों के बीच कभी कभी नोक जोक होना एक आम बात होती हैं. यदी दोनों के बीच यह ना हो तो इतनी गहरी बोन्डिंग होना नामुमकिन हैं. लेकिन एक समय यह नोंक-जोंक होना आम बात होती हैं जब माँ भगवान की पूजा करने में व्यस्त होती हैं. यह बात आपने भी कई बार नोटिस की होगी लेकिन ना चाहते हुए भी हम माँ को गुस्सा दिला ही देते हैं.
इसी रिश्ते और इसी घटना पर हम एक विडियो आपको साँझा करने वाले हैं जो आपके और आपकी माँ के रिश्ते हो आर मजबूत कर देगा. आप भी देखिये और शेयर करके दूसरों को भी बताएं