पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक डाक्टर विजयलक्ष्मी साधौ कोरोना संक्रमित

महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डाक्टर विजयलक्ष्मी साधौ कोरोना संक्रमित हो गई हैं, वे मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुई थीं, विधायकों के साथ सदन से किया था वॉकआउट

भोपाल। मध्यप्रदेश के महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डाक्टर विजयलक्ष्मी साधौ कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते दिनों उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी, जिसके बाद उन्होंने डाक्टर के निर्देश पर कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल कांग्रेस विधायक की हालत ठीक है, वे डाक्टरों की निगरानी में इलाज ले रही हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

इनदिनों विधान सभा का बजट सत्र भी जारी है। विजय लक्ष्मी साधौ मंगलवार को विधानसभा में मौजूद थीं। उन्होंने सदन की कार्यवाही में भाग लिया था। उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ एससी-एसटी छात्रवृत्ति में कटौती के विरोध में सदन से वॉकआउट भी किया। इस दौरान उनके साथ बाला बच्चन,गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, फुंदेलाल मार्को भी मौजूद थे। विजयलक्ष्मी साधौ के संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कई विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, लक्ष्मण सिंह, प्रियव्रत सिंह, सुनीता पटेल, योगेंद्र सिंह, लाखन सिंह यादव, सिद्धार्थ कुशवाह, राकेश मावई, गोवर्धन दांगी और वहीं बीजेपी विधायक धर्मेंद्र लोधी, नागेंद्र सिंह, सीताराम आदिवासी, राजश्री सिंह, मालिनी गौड़ कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कैबिनेट मंत्री  विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, गोपाल भार्गव,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जारी है, कई मंत्री और विधायक कोरोना वैक्सीन का डोज ले चुके हैं।

Leave a Comment