- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट झटके, जानिए अब तक का सफर

नई दिल्ली. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का नाम बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के ऑक्शन में जब किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मिस्ट्री स्पिनर को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा तो अचानक रातोंरात वह सुर्खियों में छा गए. वरुण में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TPL) में शानदार परफॉर्म किया था, जिसके बाद वह ऑक्शन में भारी डिमांड में थे. हालांकि, वह सीजन वरुण के लिए कुछ खास नहीं रहा. वह पंजाब के लिए सिर्फ एक मैच खेल पाए और इसके बाद चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके बाद आईपीएल 2020 के ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने खरीदा. यह सीजन वरुण के लिए अच्छा रहा है. उन्होंने अभी तक सभी 10 मैच खेले और 12 विकेट लिए हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने शनिवार को आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पांच विकेट लिए और इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. तमिलनाडु के इस मिस्ट्री स्पिनर ने अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शानदार ‘पंच’ के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. मैच के बाद अपनी इस परफॉर्मेंस और अपने आईपीएल सफर को लेकर वरुण इमोशनल नजर आए.
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल हीरो बनने की अपनी यात्रा को याद किया, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव थे. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे 2015 में आर्किटेक्ट के रूप में अपनी नौकरी में संघर्ष कर रहे थे. कैसे इसने उन्हें क्रिकेट में वापसी के लिए प्रेरित किया और उसके बाद से उन्हें कोई नहीं रोक पाया.
उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले से कहा, ”2015 के आसपास, जब मैं पैसे नहीं कमा रहा था. मैं फ्रीलांसिंग कर रहा था और मैं अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था. तब मैंने सोचा कि मुझे कुछ अलग करना होगा, इसलिए मैं क्रिकेट की तरफ गया.”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से आर्किटेक्ट नहीं होंगे? इस पर वरुण ने कहा, ”वह उस नौकरी को नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि वह आर्किटेक्चर से प्यार करते हैं और इस पर बने रहना चाहते हैं. क्रिकेट में वापसी से पहले चक्रवर्ती ने कुछ साल तक एक निजी फर्म में काम किया था. अब उनके नाम पर एक आईपीएल ‘फिफर’ है और क्रिकेट पिच पर उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतिश राणा (81 रन) और हरफनमौला सुनील नारायण (64 रन) के अर्धशतकों के बाद वरुण चक्रवर्ती (20 रन देकर पांच विकेट) की फिरकी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से करारी शिकस्त दी.
पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ महज 84 रन पर सिमटकर हार का सामना करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस जीत से शानदार वापसी की. उसके अब 11 मैचों में 12 अंक हो गये हैं जिससे वह चौथे स्थान पर बनी हुई है.