- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
UP: योगी सरकार के मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस का मीडिया कर्मियों ने किया बहिष्कार

प्रयागराज: सोमवार को संगम के शहर प्रयागराज में यूपी सरकार के नये नवेले मंत्री रवींद्र जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से वापस जाने के लिए कहा. दरअसल पत्रकारों ने मंत्री के देर से आने पर रोष जताया था.
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल पिछले दो दिनों से प्रयागराज में ही थे. सोमवार को उन्होंने बोर्ड आफ रेवेन्यू के दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी.
इसके लिए सूचना व जनसम्पर्क विभाग ने मेल, व्हाट्सएप्प व फ़ोन के ज़रिये मीडिया कर्मियों को न्यौता भेजा था. पचास से ज़्यादा मीडियाकर्मी तय वक्त पर बोर्ड आफ रेवेन्यू के दफ्तर में पहुंच भी गए थे. मंत्री जी करीब चालीस मिनट की देरी से प्रेस कांफ्रेस में पहुंचे.
पत्रकारों ने उन्हें देर से आने की याद दिलाई तो मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने तीखे लहज़े में कहा, “जिसे देर हो रही थी, वह जा सकता था.”
मीडिया कर्मियों ने उनके इस व्यवहार पर आपत्ति जताई और कहा कि अगर आप लोगों को रुकना हो तो रुकिए, नहीं तो जा सकते हैं. इस पर मीडियाकर्मी जाने के लिए उठने लगे तो मंत्री के स्टाफ़ ने उनसे रुकने की गुजारिश की.
लेकिन इस दौरान मंत्री जी लगातार जाइये-जाइये बोलते रहे. बहरहाल मंत्री के इस अप्रत्याशित रवैये से हैरत में पड़े मीडिया कर्मियों ने प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया.