- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
उमा के बयान से मचा हड़कंप-बोलीं राम भाजपा की बपौती नहीं

-सोशल मीडिया में हुआ वायरल, राम पर सबका अधिकार
भोपाल. भापजा नेता व मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के एक बयान से पार्टी में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस बयान के बाद से पार्टी के बड़े नेता सकते में आ गए. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं है. राम भाजपा की बपौती नहीं. राम पर सबका अधिकार हैं.
क्या कहा उमा ने
वायरल वीडियो में उमा भारती कह रही हैं कि राम और अयोध्या भाजपा की बपौती नहीं है. वे सबके हैं, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं.जो किसी भी धर्म को मानते हो जो राम को मानते हैं. राम उन्हीं के हैं. राम को मामने मानने वाले किसी धर्म या पार्टी के हों, भारत में ही नहीं विश्व में कहीं भी हो जो राम पर आस्था रखते हैं उन्हें इस विषय में बोलने का अधिकार है. उस अधिकार को रोकने का अगर हम अंहकार पाल लेंगे की राम पर हमारा पेटेंट है तो हम भूल रहे हैं कि हमारा अंत होना है और राम तो अनंत हैं।
उमा भारती को भी मिला है आमंत्रण
अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को आमंत्रित किया गया है. उमा भारती ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के चले जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने जाऊंगी.