ये है दुनिया की सबसे रोमांटिक 10 जगह

विशव के Top 10 रोमांटिक प्लेस

Most Romantic Place in the World: यदि आप अपने पार्टनर के साथ विशव की किसी बेहतरीन रोमांटिक जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते है तो आप इन 10 में से किसी एक जगह के बारे में प्लान कर सकते है.

1-वेरोना, इटली (Verona, Italy)

ऐसा कहा जाता है कि शेक्सपियर जैसे महान साहित्यकार को वेरोना से प्रेरणा मिलती थी. नॉर्थ इटली में रोमियो और जूलियट की प्रेम कहानी काफी फेमस है. दोनों इस बालकनी में रोमांस करते थे. शेक्सपियर ने रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी पर नाटक लिख कर इतिहास में इन्हें अमर कर दिया है. नाटक में वर्णित कई महत्वपूर्ण घटनाएं यहीं हुईं. यह जगह बहुत ही ख़ूबसूरत है और पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र है. दुनिया भर से लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं. खासकर प्रेमी जोड़ों की ये हसरत होती है कि एक बार यहां जरूर आएं.

2-पेरिस, फ्रांस (Paris, France)

top ten romantic place1

द एफिल टावर और आर्क दे ट्रिम्फ, ये दोनों जगहें पेरिस की सबसे खूबसूरत जगहों में से हैं. यहां की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह जार्दिन द लग्जमबर्ग और लग्जमबर्ग गार्डन है. इस जगह पर आकर आपके दिल में प्यार और रोमांस करने की ख्वाहिश जग जाएगी. शायरों और कवियों के लिए ये खास जगह है. दुनिया के कई सुप्रसिद्ध कवियों ने यहीं आकर कई रोमांटिक कविताएं लिखीं.

3-आगरा, इंडिया (Agra, India)

top ten romantic place1

जिस जगह को प्यार की निशानी के तौर बनाया गया हो, वहां रोमांस करने का मन न करे, ऐसा हो ही नहीं सकता. सफेद संगमरमर से बनी यह इमारत प्यार का प्रतीक है. इस जगह पर घूमने का मज़ा स्प्रिंग सीज़न में आता है. सुबह के समय में ताजमहल हल्के कोहरे में नरम ठंड का एहसास देता है. इस रोमांटिक मौसम में रोमांस का मज़ा ही कुछ और होता है. अगर चांदनी रात में यहां आएं तो लगेगा कि किसी और ही दुनिया में आ गए हों.

4-अल्हाम्ब्रा, ग्रेनाडा, स्पेन (Alhambra Granada, Spain)

top ten romantic place4

इस इमारत को 14वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों ने बनवाया था. ग्रेनेडा मुस्लिम एम्पायर के अंतिम शासक थे. इस जगह की खोज 19वीं शताब्दी में की गई और इसे फिर से बनाया गया. आज के समय में अल्हाम्ब्रा यूनेस्को हेरिटेज में शामिल है. यह जगह दुनिया भर के प्यार करने वालों की खास पसंद है. यहां आपको चारों तरफ रंग-बिरंगे जंगली फूल दिखेंगे और कोयल की आवाज सुनायी देगी जो कभी-कभी डरा भी देती है. यहां जाने के लिए आपको मैलेगा एयरलाइन की सर्विस लेनी होगी जो शहर को मैड्रिड से कनेक्ट करती है. अल्हाम्ब्रा जाने के लिए मैड्रिड या बार्सिलोना के ट्रेन भी ले सकते हैं. यहां घूमने के लिए आपको पहले से ही टिकट बुक कराना होता है.

5- लंदन, ग्रेट ब्रिटेन (London, Great Britain)

top ten romantic place5

ब्रिटेन में काफी सारी जगहें हैं, जहां पर आप रोमांस कर सकते है. लंदन आई के नाम से बनाए गए निजी कैप्सूल से आप शहर के नज़ारों को देख सकते हैं. इस सर्कल पर बैठ कर आपको लगेगा कि आप हवा में बैठकर रोमांस कर रहे हैं.

6-सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया (San Francisco, Kalifornia)

top ten romantic place6

सैन फ्रांसिस्को में रोमांटिक जगहों की कमी नहीं है. गोल्डन गेट ब्रिज कोहरे में लिपटा दिखाई पड़ता है, जहां प्रेमी जोड़े अपनी ही दुनिया में खोए दिखाई पड़ते हैं. एम्बारकैड्रो के नीचे चलना बहुत ही खुशनुमा अहसास होता है. वैसे, सबसे रोमांटिक जगह फाइन आर्ट म्यूज़ियम कैलिफोर्निया पैलेस को माना जाता है. गोल्डन गेट ब्रिज के ऊपर खड़े होकर आप पूरे शहर का नज़ारा देख सकते हैं. इसी के साथ ही लिंकन पार्क गोल्फ कोर्स में आपको यूरोपियन आर्ट के कई ऐतिहासिक कलेक्शन देखने को मिल सकते हैं. यहां आप ऑगस्ट रोडिन की कलाकृतियों को देख सकते हैं. इनमें प्यार की भावनाओं को बहुत ही गहराई से दर्शाया गया है.

7-वैनेकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा (Vancouver, Canada)

top ten romantic place7

इस जगह के नज़ारे को देखकर आपकी नज़रें कहीं और नहीं जाने वालीं. यहां की ख़ूबसूरत आबोहवा और नज़ारा आपको कहीं और देखने के लिए नहीं मिल सकता. स्प्रिंग सीज़न में ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के चारों तरफ चेरी से खिला बगान देखने लायक होता है. शहर के नॉर्थ किनारे पर पैदल चलते हुए आपको यहां के रोमांटिक मौसम और माहौल का एहसास होगा. आप शहर की सीमाओं से निकल कर भी रोमांस कर सकते हैं.

8-शुनब्रुन्न पैलेस, विएना, ऑस्ट्रिया (Shabun place, Vienna, Austria)

top ten romantic place8

आस्ट्रिया की यह इम्पीरियल बिल्डिंग 16वीं शताब्दी की इमारत है, जिसमें 1,441 कमरे हैं. इस इमारत के गार्डन में खिले तरह-तरह के फूल और आर्टवर्क देखने लायक हैं. इस जगह की सुंदरता और शांति देखकर आपका भी मन रोमांस करने का करने लगेगा. इसीलिए इस जगह का नाम भी शुनब्रुन्न रखा गया है जिसका मतलब होता है ‘ब्यूटीफुल स्प्रिंग’, यानी ख़ूबसूरत बसंत जिसमें मादकता भरी होती है.

9-बुर्बों स्ट्रीट, न्यू ओरलियन्स, यूएसए (Ryu bourbon street, New orleans, America)

top ten romantic place9

न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर को देखते ही आपके चेहरे पर एक अजीब-सी चमक आ जाएगी. रयू बुर्बों एक ऐतिहासिक सड़क है. न्यू ओरलियन्स का नया कल्चरल हब, बार, रेस्त्रां, स्ट्रिप क्लब, नाइटक्लब ऐसा फेमस जगहें हैं, जहां टूरिस्ट्स का तांता लगा रहता है. यहां पर आपको खाने के लिए सोवेनियर शॉप्स पर सैंडविच मिल सकता है. इसके साथ ही आप यहां की लोकल डिश का स्वाद भी चख सकते हैं. बुर्बों स्ट्रीट पर दुकानें दिन में कम ही खुली होती हैं, लेकिन रात में यह मार्केट नए लुक में होता है. यहां की रातें बहुत रंगीन होती हैं. अगर आप यहां जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ड्रिंक के साथ प्यार और मस्ती के लिए यह परफेक्ट जगह है.

10-ऑस्ट्रेलिया-द वाइटसनडेज (Australia the whitsundays)

top ten romantic place10

ऑस्ट्रेलिया का वाइटसनडेज क्वींस द्वीपों के समूह में शामिल एक द्वीप है. ग्रेट बैरियर रीफ पर जाने वाले टूरिस्ट्स के लिए कैप्टन कुक के नाम पर बना द्वीप फेमस है. वाइटसनडेज आइलैंड पर सबसे ज़्यादा टूरिस्ट हनीमून के लिए आते हैं. यहां आपको लींडमेन द्वीप देखने को मिलगा, जो नेशनल फॉरेस्ट पार्क से कवर है. यह रोमांस के लिए दुनिया की बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां जाने के लिए आपको पहले से ही क्वींसलैंड, आस्ट्रेलिया का टिकट बुक कराना होगा.