- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु को जान से मारने की धमकी

-दो लाख रुपये मांगी गई रंगदारी, विधायक ने दी सतना पुलिस को जानकारी, जुटी जांच में
भोपाल. मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक
नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी मिली है. दो लाख रुपये रंगदारी भी मांगी है. जिसको लेकर विधायक ने सतना एसपी को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सतना एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि शुक्रवार को विधायक के कंप्यूटर ऑपरेटर विजय शुक्ला के मोबाइल फोन पर कॉल आया था. इसमें विधायक को जान से मारने धमकी और दो लाख की रंगदारी मांगी गई है. मामले में एक टीम गठित की है. विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साइबर सेल को भी सतर्क कर दिया गया है. इधर विधायक चतुर्वेदी के निजी सहायक आलोक तोमर ने नयागांव थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जांच कराए जाने की मांग की है.