- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
इस साल नोबेल पुरस्कार रोजर पेनरोज, रिनहार्ड गेनजेल और एंड्रेया गेज को दिया गया

भोपाल। साल 2020 में फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार विजेता का एलान हो गया है। इस साल यह पुरस्कार रोजर पेनरोज, रिनहार्ड गेनजेल और एंड्रेया गेज को दिया गया है। पुरस्कार राशि में से आधा हिस्सा पेनरोज को दिया जाएगा और बाकी आधे में से आधी-आधी राशि रिनहार्ड और एंड्रेया को मिलेगी।
यूके में जन्मे और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले रोजर पेनरोज ने खोज की है कि ब्लैक होल के निर्माण को सापेक्षता के सिद्धांत पर समझा जा सकता है। सापेक्षता के सिद्धांत को अल्बर्ट आइंस्टाइन ने दिया था।
रिनहार्ड गेनजेल और एंड्रेया गेज को हमारी गैलेक्सी के केंद्र में मौजूद विशाल द्रव्यमान (supermassive) के कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए सम्मानित किया जाएगा। रिनहार्ड गेनजेल जर्मनी में पैदा हुए और माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट के निदेशक हैं। एंड्रेया गेज अमेरिका में जन्मी और लॉस एंजेल्स के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
नोबल समिति भौतिकी के अध्यक्ष डेविड हविलैंड ने लिखा कि “यह दोनों खोज अंतरिक्ष में ठोस और बेहद विशाल वस्तुओं के अध्ययन के लिए नई दिशा देती हैं। ब्लैक होल की वजह से कई नए प्रश्न जन्म ले चुके हैं और इनका जवाब तलाशने के लिए भविष्य के अध्ययन को प्रेरणा मिलेगी।”
साल 2019 का भौतिक का नोबेल पुरस्कार कनाडा में जन्मे कॉस्मॉलजिस्ट जेम्स पीबल्स को बिग बैंग के बाद के वक्त पर थिअरटिकल काम के लिए दिया गया था। उनके साथ स्विस ऐस्ट्रोनॉमर मिचेल मेयर और डीडियर कुएलोज को हमारे सोलर सिस्टम के बाहर के ग्रह की खोज के लिए यह पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया गया था।