- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
कोरोना को रोकने नाकाम हुई प्रदेश सरकार, अब जनता पर डाला दारोमदार

गृह मंत्री ने कहा-लॉकडाउन से भी नहीं रुकेगा संक्रमण
भोपाल. प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. महामारी पर काबू पाने में सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. इसलिए सरकार ने अब सारा दारोमदार जनता पर डाल दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने अपने सारे प्रयास कर लिए हैं. लंबे समय तक लॉकडाउन नहीं रख सकते. इससे आर्थिक और आम आदमी की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. इसलिए इसे खोला गया है. अब जनता के हाथ में है, वो किसी भी तरह इस संक्रमण से अपना बचाव करे.
यह बात गृह मंत्री ने निवास के बाहर मीडिया से चर्चा में कहीं है.उन्होंने कहा-सरकार ने अस्पताल, इलाज, वेंटीलेटर, दवाएं और अन्य सुविधाएं फ्री कर दी हैं लेकिन हम चाहते हैं कि लोगों को इसकी जरूरत ही नहीं पड़े. सावधानी ही इस बीमारी से बचा सकती है. इसलिए लोग अपने आपके लिए हर वो तरीका अपनाएं जिससे वे सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है. उनकी तीसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. इसलिए वे निगेटिव रिपोर्ट आने तक अस्पताल में ही रहेंगे. मुख्यमंत्री आज अपराह्न 4 बजे कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी अस्पताल से ही करेंगे.
सरकार जितना कर सकती थी कर चुकी है
गृह मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. पहले जहां कई जिलों में ये संख्या 200 के पार जा रही थी, वहीं अब 100 तक पहुंच गई है. लॉकडाउन से भिंड मुरैना जैसे जिलों में मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना संक्रमण रोकने का स्थाई हल नहीं है. इसे फैलने से रोकने के लिए जनता को खुद पहल करते हुए सावधानी रखनी पड़ेगी. इस मामले में सरकार जितना कर सकती थी कर चुकी है. अब जनता की बारी है.