- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
सांपो के बिच में रहने वाला इन्सान दिखाई दिया कुछ इस तरह

इंग्लैंड के हैम्पशायर में एक सांप पालने वाले व्यक्ति की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. विशालकाय सांपों को रखने वाले रेप्टाइल विशेषज्ञ डैन ब्रैंडन की अचानक मौत हो गई. वे एक पाइथन सांप के करीब जमीन पर मृत पाए गए। हालांकि, मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी, क्योंकि डैन घर पर अजगर और कई बिना जहर वाले सांप पालते थे. तो किस वजह से हुई मौत…?
तो किस वजह से हुई मौत…?
पुलिस के मुताबिक डैन की मौत ऑक्सीजन की कमी या दम घुटने से हुई है. हालांकि, अबतक यह सिद्ध नहीं हो पाया है कि उनके पास पड़े अजगर के जकड़ने से उनका दम घुटा या नहीं. इस मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है.
मशहूर snake man की मोंत का खुलासा अब तक पूरी तरह नहीं हो पाया है.
– आपको बता दें कि डॉन अक्सर अपने पालतू अजगरों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते थे. उन्हें Snake Man के नाम से भी जाना जाता था.
रेप्टाइल विशेषज्ञ डैन की मौत अगर अजगर की वजह से होने की पुष्टि होती है, तो यह ब्रिटन में ऐसा एकलौता मामला होगा.
फोटो में : गले में सांप लपेटे डैन।
सारे सांपों में पीले रंग का पाइथन डैन का फेवरेट था.
सोशल मीडिया पर डैन के लाखों फॉलोअर्स हैं.
डैन की मां बारबरा ने बेटे की मौत पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
डैन के दोस्तों के अनुसार वे सांपों के लिए इतने जुनूनी थे कि कई दिनों तक घर बाहर ही नहीं आते थे.
सांपों के साथ डैन.
डैन के घर पर सांपों की कई प्रजातियां मौजूद हैं.