- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
प्रदेश में भवायह हुई स्थिति कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक 17 मौत

-प्रदेश में अब तक हो चुकी है 738 मौतें, पूरे प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हजार 310 के पार
भोपाल. प्रदेश में कोराना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. कोरोना पर काबू पाने प्रदेश सरकार के सारे प्रयास फेल हो रहे. सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही सरकारी इंतजाम सीमित है. जिसके चलते प्रदेश की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना से सबसे अधिक 17 मौत हुई. मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है, वहीं प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं. प्रदेश में फिलहाल कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हजार 310 के पार हो गई है. 1 जून तक प्रदेश में कुल 358 मौतें हुई थीं. इसके बाद 1 जुलाई को यह आंकड़ा बढ़कर 581 पर पहुंच गया. प्रदेश में अब तक 738 मौतें हो चुकी हैं।