- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
चंद रुपयों और पद की लालच में बिकने वाले विधायकों-मंत्रियों को जनता सिखाएगी सबक

-खरीद-फरोख्त से बनी सरकार का साधु समाज करता रहेगा विरोध
सांवेर. चंद रुपयों और पद पाने की लालच में बिकने वाले विधायकों व मंत्रियों को उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी. इसके लिए जनता ने तैयारी भी कर रखी है. यह बात इंदौर से उज्ज्ैान लौटते वक्त सांवरे में कम्प्यूटर बाबा ने कही. उन्होंने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करके बनाई हुई सरकार का साधु समाज विरोध करता है और हमेशा करता रहेगा. भाजपा ने मप्र में एक स्थायी सरकार को गिराकर यहां की जनता का अपमान किया है. यदि रुपयों के बल पर ही सरकार बनानी है तो फिर चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं. प्रदेश की जनता कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लड़ रही है और किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं.
भाजपा सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की फाइल रोक दी है. अब जनता को तय करना है और चंद रुपयों के लिए जो विधायक बिक गए हैं उन्हें सबक सिखाना है. देखना है जनता अब समाजसेवियों की सरकार को वापस लाने में कितनी ताकत दिखाती है. बाबा के साथ करीब 50 गाडि़यों में 150 से ज्यादा साधु-संत यहां पहुंचे थे. इस दौरान आईपीसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, आईपीसी बैंक के अध्यक्ष अजीत बोरासी, सत्तू पटेल, पूर्व देपालपुर विधायक श्याम सोनी, चंद्रेश कार्गो, रमजान खान, ईशाक खान आदि ने स्वागत किया.