राजधानी भोपाल का गिर रहा है पारा, इन शहरों में पहुंचा 10 से नीचे

भोपाल- मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियश से अधिक बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना हुआ है.विभाग के मुताबिक जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और अन्य जिलों में सामान्य बना हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान नौंगाव और रायसेन में सात डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया.

कैसा रहा राजधानी का तामपान
राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह तापमान 14 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं आर्दता 75 फीसदी पर बनी हुई थी. प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में तापमान 14 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी माने जाने वाले जबलपुर में सुबह का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं ग्वालियर में यह 10.4 डिग्री सेल्सियश था. सतना का तापमान 13 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं सागर में पारा 14.4 डिग्री सेल्सियश पर था. बुधवार सुबह प्रदेश में सबसे अधिक तापमान होशंगाबाद का था, जहां सुबह पारा 25.2 डिग्री सेल्सियश पर था.

कितना रहेगा प्रमुख शहरों का तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी भोपाल का तापमान 11 से 28 डिग्री सेल्सियश के बीच बना रहेगा. वहीं इंदौर का तापमान 12 से 28 डिग्री सेल्सियश के बीच बना रहेगा. जबलपुर का पारा 11 से 27 डिग्री सेल्सियश के बीच रहेगा. वहीं ग्वालियर में इसके 9 से 27 डिग्री सेल्सियश के बीच बना रहेगा.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले एक-दो दिन भी प्रदेश के मौसम में बहुत अधिक बदलाव नहीं आएगा. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में एक अक्टूबर से लेकर अबतक 136.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है.