सरकार बजट मंत्रियों की अय्याशी के लिए बना रही हैं, जीतू पटवारी बोले- सरकार के खिलाफ फिर आरोप पत्र लाएगी कांग्रेस

भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा। इसमें कांग्रेस ने सरकार के मंत्रियों को घेरने की तैयारी शुरू कर दी हैं। बजट सत्र में कांग्रेस सीएम और 15 मंत्रियों के खिलाफ के आरोप पत्र लाएगी। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार बजट मंत्रियों की अय्याशी के लिए बना रही हैं।

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि बजट सत्र एक माह का बोलेकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस सत्र में 13 बैठकें होगी, लेकिन दस दिन भी बजट पर चर्चा नहीं होगी। इसकी पूरी कोशिश की जा रही है कि सत्र न चलाया जाए। पटवारी ने कहा कि मेरा विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि यदि सत्र नहीं चलता है तो अध्यक्ष की गरिमा भी गिरती हैं। इस तरह के सत्र के प्रस्ताव की मैं निंदा करता हूं। इस विस सत्र में 15 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस फिर आरोप पत्र लेकर आएगी। आर्थिक हालात को लेकर मप्र की सरकार जवाब दें। मैंने मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दिया था। उसका जवाब सीएम ने सदन में नहीं दिया। अब जो सत्र आएगा उसमें वो आरोप पत्र सदन में रखूंगा। 15 मंत्रियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करूंगा। जो आरोप कांग्रेस पार्टी ने आरोप पत्र में लगाए हैं उनके जवाब दें।

मंत्रियों की अय्याशी के लिए बनेगा बजट
सरकार के आगामी बजट को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि जो बजट बनेगा उसमें से 30 प्रतिशत राशि भ्रष्टाचार में देनी है। करप्शन, गबन करना है। बची हुई 20 प्रतिशत राशि में से जो कर्ज ले रखा है, उसकी देनदारियां देनी हैं। बाकी बची 50 प्रतिशत राशि से वेतन देना है। विधायकों, सांसदों के घर ठीक कराने हैं। मंत्रियों की अय्याशियों पर पैसे खर्च करने हैं। थोडा बहुत 10 प्रतिशत जो बचता है उसमें से सीएम अपने मीडिया इवेंट और छवि सुधारने में खर्च करते हैं। ये मप्र का बजट है। जिसके सामने आने से पहले मैने सामने रखा है।

सीएम 15 माह के मुख्यमंत्री से कर रहा सवाल
पटवारी ने कहा कुछ दिनों से सीएम शिवराज हमारे नेता कमलनाथ से सवाल करते हैं। 20 साल का सीएम 15 महीने के सीएम से सवाल करता है। यह लोकतंत्र का हनन है। लोकतंत्र में सरकार से विपक्ष, मीडिया सवाल करते हैं। जीतू ने सीएम से पूछा कि बेरोजगारों की आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है? अडानी समूह जिसने महा अपराध किया है उसमें शिवराज सरकार की भूमिका क्या है, उन्हें कितनी जमीन दी गई?