देश के कई राज्‍यों में लंपी वायरस का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकारों को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली- देश के कई राज्‍यों में लंपी वायरस (Lumpy Virus) के कारण हजारों पशुओं की जान जा चुकी है. ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है. सोमवार (31 अक्टूबर) को शीर्ष अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किया है.

सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई इस याचिका में इस बीमारी से निपटने के लिए एक्शन प्लान बनाने की मांग की गई है. केंद्र और 8 राज्यों को पक्ष बनाया गया है.