- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
प्रत्याशियों को नहीं मिल पा रहा अपनों का साथ; बड़े नेता ‘होम आइसोलेशन’ में, प्रत्याशी ‘एकला चलो’ के रास्ते

कोरोनाकाल का उपचुनाव… खुद को या पसंदीदा नेता को टिकट न मिलने से नाराज नेता होम आइसोलेशन में चले गए हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रद्मुम्न सिंह तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को अपनों का साथ नहीं मिल रहा है। दोनों को डर है कि कहीं मतदान के दिन मतदाता होम आइसोलेशन में न रह जाए, लिहाजा दाेनाें ने ‘एकला चलो रे” की तर्ज पर रफ्तार पकड़ ली है।
कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को पहले कभी इतना झुककर पैर छूते नहीं देखा गया। बार-बार झुकने के कारण उन्हें कमरदर्द की भयंकर पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। शर्मा कहते हैं कि खाद्य मंत्री रहते हुए तोमर ने नए कार्ड बनवाना तो दूर, पुराने राशनकार्ड वालों का भी राशन बंद करवा दिया था। ऊर्जा मंत्री बने तो 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की सुविधा बंद कर दी। कांग्रेस द्वारा नौटंकी नाम से तैयार वीडियो सीरीज भी लोकप्रिय हो गई है।