- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
मप्र की बीजेपी सरकार धार जिले में हुए हत्याहांड को, राजस्थान का बताकर गहलोद सरकार को बदनाम करने की नापाक कोशिश कर रही है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक महिला की अधजली शव को देखा जा सकता है। शव की इस तस्वीर को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के टोंक में एक समुदाय विशेष की लड़की के साथ बलात्कार कर उसे जिंदा जला दिया गया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रही तस्वीर मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई घटना से संबंधित है, जिसे सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
सोशल मीडिया यूजर ‘रवींद्र भारतीय’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”दिल दहलाने वाली यह तस्वीर राजस्थान के जिला #टोंक के #निवाई तहसील की है जहां १३ वर्षीया #पायलजैन को उसी तहसील के #रिज़वानअंसारी ने बलात्कार के बाद जिंदा जला दिया।
राजस्थान सरकार और मीडिया चुप हैं, क्योंकि राजस्थान में फिलहाल चुनाव नहीं हैं और भाड़े की सरकार तथा मीडिया के लिये जातीय समीकरण फिट नहीं बैठ रहा है।#नोट👉 कृपया 😡 #एंग्री।”

पड़ताल किए जाने तक इस तस्वीर को करीब पांच सौ लोग शेयर कर चुके हैं। कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर के साथ किए गए दावे को सच मानते हुए उसे अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें यह तस्वीर ट्विटर यूजर ‘रोहित पटेल’ की टाइमलाइन पर मिली। एक अक्टूबर 2020 को इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने इसे मध्य प्रदेश की घटना बताया है। यूजर ने एक स्थानीय अखबार में छपी खबर की क्लिप को भी शेयर किया है, जिसमें इस घटना की जानकारी दी गई है।
इसकी पुष्टि के लिए हमने न्यूज सर्च किया। न्यूज सर्च में हमें ऐसे कई आर्टिकल मिले, जिसमें वायरल हो रही तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और इस घटना को मध्य प्रदेश के धार जिले का बताया गया है।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘महिला की हत्या उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने पहले महिला को गोली मारी, फिर चाकू से गोदा और सबूत मिटाने के लिए लाश जला दी थी। धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं- गोविंद और सोहन। सोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गोविंद अभी फरार है। गोविंद महिला का प्रेमी है। दरअसल, ये पूरा मामला एक लड़की की शादी से जुड़ा है। महिला ने लड़की की शादी कराई थी, जो एक महीने बाद ही ससुराल से लौट आई। इसी बात पर आरोपियों और महिला का विवाद चल रहा था।’