- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
जानिए बचपन में खायी जाने वाली कसमों के हमारी जिन्दगी में क्या मायने है

जिंदगी में आपके साथ या कुछ बुरा होता है या कुछ अच्छा होता है ,ये सबकुछ भगवान की इच्छा से ही होता है.
हाँ हम ऐसा कह सकते है की जो होता है वो भगवान की इच्छा से होता है पर ये कहना भी गलत नहीं होगा की अक्सर हमारे साथ वही होता है जिस पर हम विश्वास करते है.
इसे भी पढ़े :ये है वो दस वाहियात शब्द , जो दिल्ली के लोग बोलते है
असल में ये बात बिलकुल सही है हमारे साथ वही होता है जिस पर हम विश्वास करते है अब वो चाहे बुरा हो या अच्छा.
ये जरुरी नहीं की हम अपनी जिंदगी में कितने खुश है या कितने दुखी है ,जरुरी ये है की हम किस पर विशवास करते है,हम किस चीज को आकर्षित कर रहे है दुःख को या सुख को, यही जिंदगी का सबसे बढ़ा सच है जिसे हम दुःख में और सुख में दोनों में अपनाते है.
इस विडियो से हमने आपको ऐसा ही कुछ समझाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़े :बिना एक भी शब्द कहे आपको प्यार से भर देगा यह विडियो