- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
ये है वो दस वाहियात शब्द , जो दिल्ली के लोग बोलते है

जैसा की की हम जानते है इण्डिया में जगह के हिसाब से शब्द बदल जाते है.बस वैसा ही कुछ हम आपके लिए लाये है.
आइये हम जानते ऐसे कौनसे वाहियात शब्द है जो वास्तव में दिल्ली के लोग ज्यदातर उपयोग करते है..
इसे भी देखें: बॉलीवुड में ऐसा होगा पहली बार, पैसा कमाने के लिए गोलमाल वालो ने चली अनोखी चाल
पहला शब्द है ‘भसड’
ये एक ऐसा शब्द है जो किसी भी बुरी परिस्तिथि को बताने के लिए उपयोग किया जाता है ,
उदहारण दिए गये विडियो में देख सकते है.
दूसरा शब्द है ‘भंड’
ये शब्द तब प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति ज्यादा पीकर टल्ली हो गया हो.
तीसरा शब्द है ‘खस्सी ‘
इस शब्द का प्रयोग ऐसे लोगो को पॉइंट करने के लिए होता है जो थोड़े ढीले टाइप के हो या हम कह सकते है लूज़र टाइप के हो.
चौथा शब्द है ‘ठुल्ला’
इस शब्द का प्रयोग किसी भी पुलिस वाले को बोलने या पुकारने के लिए किया जाता है.
पांचवा शब्द है ‘जुगाड़’
ये एक ऐसा शब्द है जो किसी भी चीज़ को आसान करने के लिए प्रयोग होता है , जब आपको कोई सीधा रास्ता नहीं दीखता तो आप फिर जुगाड़ लगते है.
छठा शब्द है ‘संडासी’
ये शब्द तो है पर ये किसी चीज का नाम है .जो हम किचन में उसे करते है
इसका उदाहरण वीडियो में देख सकते है.
सातवा शब्द है ‘अट्टेची’
ये भी एक चीज का नाम है जिसका प्रयोग हम कपड़े आदि रखने में करते है.
आंठवा शब्द है ‘फलाना डिमकाना’
ये शब्द तब प्रयोग करते है जब एक साथ कई चीजों के बारे में बताना हो जैसे हम बोलते है वगेरा वगेरा बस वेसे ही इसका भी प्रयोग करते है.
नौवा सहबद है ‘शिकंजी’
ये एक डिश का नाम है जो निम्बू के रस से बनायीं जाती है.
दसवा शब्द है ‘गुनगुना’
इस शब्द को सुनकर ऐसा लगता है की बात गीत की हो रही है पर दोस्तों दिल्ली में इसका मतलब बिलकुल उल्टा है. गुनगुना का मतलब है गर्म पानी या हल्का गर्म पानी.
तो दोस्तों ये थे वो दस वाहियात शब्द जो दिल्ली में अक्सर बोले जाते है.