- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
ताश के पत्तो की तरह बिखर गई BJP सरकार, सत्यमेव जयते : कांग्रेस

मुंबई: महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) से पहले बीजेपी ने मैदान छोड़ दिया है. आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने इसे अपनी जीत बताई है और कहा है तीनों दलों की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ”सत्यमेव जयते , जय महाराष्ट्र , जय हिंद.”
सत्यमेव जयते , जय महाराष्ट्र , जय हिंद ।
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) November 26, 2019
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”जनमत’ को अगुवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई. अब साफ़ है कि बीजेपी में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है. श्री देवेंद्र फड़नवीस व श्री अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए. उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी ग़िर गई.”
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने सोचा कि हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से वे सरकार बना सकते हैं. यह न केवल देवेंद्र फडणवीस की विफलता है, बल्कि दिल्ली में बैठे उनके आकाओं के चेहरे पर एक तमाचा भी है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अजित पवार अगर अपनी गलती मानते हैं तो हम उनका पार्टी में स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि तीनों प्रमुख पार्टी की अहम बैठक साढ़े 6 बजे होगी. जिसमें कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा महाराष्ट्र की जनता की जीत है. जय महाराष्ट्र.”