- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
उप्र के प्रतापगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, शव पेड़ पर लटका मिला

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र की सनसनीखेज हत्या (Murder) के बाद हड़कंप मचा हुआ है. छात्र की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाने से आक्रोशित परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. छात्र के परिजन सोमवार शाम से ही धरने पर बैठे हैं. वहीं, पुलिस अफसर मृतक छात्र के परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं. परिजन लगातार एसपी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.
दरसअल, रविवार सुबह घर से निकला छात्र कन्हैया का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटकता मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबा कर छात्र की हत्या करने की बात सामने आई. इसके बाद पेड़ पर शव को टांगने की पुष्टि हुई. परिजनों ने एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया, जिनको पुलिस हिरासत में लेते हुए छानबीन कर रही है.
कन्हैया की मौत से बुझ गया घर का इकलौता चिराग
कन्हैया की मौत से परिजनों में कोहराम है. माता प्रसाद का इकलौता पुत्र कन्हैया था, जो प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र था, लेकिन कोरोना काल में अपने घर से रहकर पढ़ाई कर रहा था.
आशनाई में हत्या की इलाके में चर्चा
कन्हैया की हत्या के बाद से ही इलाके में आशनाई को लेकर हत्या की करने की चर्चाएं हैं. वहीं, पिता ने रंजिश में 4 लोगों के विरुद्ध हत्या का शक जाहिर किया है. कोहड़ौर पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस आशनाई और जमीनी रंजिश दो पहलू पर तफ्तीश कर रही है. पुलिस जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.