- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बिगड़े बोल, कमलनाथ को चैतुआ कहा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को चैतुआ कहा है। बता दें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में ऐसे खेत मजदूर जो चैत के महीने में फसल की कटाई करने के लिए आते हैं और मौके का फायदा उठाते हुए मनमानी मजदूरी वसूल करते हैं, को “चैतुआ” कहा जाता है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी की भूमिका ‘चैतुए’ के समान है जो सिर्फ चैत के महीने में ही फसल काटने के लिए गांव में नजर आते हैं उसके बाद नहीं आते। इसी तरह कमलनाथ भी सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते फिर गायब हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र खत्म करने के लिए ही कांग्रेस पार्टी विदेशियों द्वारा बनाई गई थी। आज भी शीर्ष पर बैठे लोग खुद मूल रूप से विदेशी हैं। मुझे लगता है कि गोविंद सिंह जी गलत जगह पर गलत चीज ढूंढ़ रहे हैं। कांग्रेस में कभी भी लोकतांत्रिक मूल्य नहीं देखने को मिलेंगे।’ बता दें कि 1 दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे।