सोनिया गांधी ने PM मोदी और अमित शाह पर साधा करारा निशाना, कहा- महाराष्ट्र में गवर्नर सीधे ले रहे थे दोनों से निर्देश

नई दिल्ली: संसद में आज सुबह हुई कांग्रेस पार्टी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला किया. सोनिया ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इन दोनों से सीधे निर्देश मिल रहे थे. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह संवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे.

सोनिया गांधी ने कहा कि वक्त आ गया है कि इन दोनों की चुनौती के सामने डटकर मुकाबला करना होगा. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को कश्मीर, और एनआरसी और अन्य मुद्दों पर भी घेरा. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हालात सामान्य नहीं है. इसी वजह से जहां एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार ने कश्मीर नहीं जाने दिया, वहीं यूरोप से आए कुछ सांसदों को वहां भेज कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया.

मोदी सरकार पर हमला करते हुए सोनिया गांधी ने एनआरसी के मुद्दे को भी उठाया. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अब पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. सोनिया गांधी ने आज बैठक में देश की अर्थव्यवस्था का सवाल भी उठाया. साथ ही आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने महिमा मंडन में लगी हुई है. केंद्र सरकार का ध्यान देश की अर्थव्यवस्था पर बिल्कुल नहीं है. महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर इससे पहले महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार को घेरा था. ममता ने ट्वीट करके लिखा था कि जो लोग सत्ता में हैं उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि वह संविधान को बदल सकते हैं.

Leave a Comment