सिंघिया बोले बीजेपी मेरी पुरानी पार्टी है, कांग्रेस ने कहा पार्टी छोड़ने के साथ याददाश्त बिगड़ गई

ग्वालियर: उपचुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता जहां एक और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। इसी कड़ी में शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा के पोलिंग बूथ सम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा है कि बीजेपी मेरी पुरानी पार्टी है, सिंधिया परिवार का इस पार्टी की स्थापना बड़ा हाथ है।

पोलिंग बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि चुनाव वोटों का विषय नहीं होता है, बल्कि स्वाभिमान का चुनाव होता है। बीजेपी मेरी पुरानी पार्टी है, सिंधिया परिवार का इस पार्टी की स्थापना बड़ा हाथ है। कार्यकर्ताओं सुन लो पोलिंग बूथ आपका किला है और उसकी चौकीदारी करनी होगी। 2018 के चुनाव में दरदर घुमा था कांग्रेस की सरकार को स्थापित करने के लिए, लेकिन दो सोच होती है, जो आगे नही बढ़ने देती है। मेरे मन में सोच थी ग्वालियर के विकास का एंजेडा बनेगा।

Leave a Comment