- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
अंग्रेजों के जूते चाटने वाला परिवार है, सिघिया परिवार- पूर्व प्रदेशाध्यक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार के लोग अंग्रेजों के जूते चप्पल उठाते थे।
सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है। आजादी के लिए संघर्ष के दिनों में जब देशवासी हाथ में झंडा लेकर सड़कों पर निकलते थे, सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाकर देश से गद्दारी कर रहा था।
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि यह टिकाऊ और बिकाऊ के बीच चुनाव है। यादव ने अपना यह भाषण ट्विटर पर भी शेयर किया है। अब देखना यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की टीम को क्या जवाब देते हैं।