- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
अंग्रेजों के जूते चाटने वाला परिवार है, सिघिया परिवार- पूर्व प्रदेशाध्यक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार के लोग अंग्रेजों के जूते चप्पल उठाते थे।
सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है। आजादी के लिए संघर्ष के दिनों में जब देशवासी हाथ में झंडा लेकर सड़कों पर निकलते थे, सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाकर देश से गद्दारी कर रहा था।
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि यह टिकाऊ और बिकाऊ के बीच चुनाव है। यादव ने अपना यह भाषण ट्विटर पर भी शेयर किया है। अब देखना यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की टीम को क्या जवाब देते हैं।