“पकड़ने गए थे विकास पकड़ लाए श्रीनिवास”

“दिल्ली में उ.प्र. भवन के सामने यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. गिरफ़्तार”

भारतीय यूथ कांग्रेस ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन के निकट प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। लेकिन ट्विटर पर तुरंत ही #ReleaseShrinivasArrestVikas ट्रेंड करने लगा।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी.

भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास की अगुवाई में बहुत से कार्यकर्ता सरदार पटेल मार्ग स्थित उ.प्र भवन के निकट पहुंचे और नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे के मुताबिक, पुलिस ने श्रीनिवास और उनके साथियों को उप्र भवन से थोड़ी दूरी पर रोक दिया और श्रीनिवास समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को रिहा कर दिया गया।

भारतीय यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा, ‘‘योगी जी ने हर समय यह दावा किया है कि उनकी सरकार में अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है जबकि विकास दुबे की घटना और उसके लिए राजनीतिक समर्थन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सरकार हत्यारों और अपराधियों को शरण देने के लिए दृढ़ है।’’

प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता

श्रीनिवास बी. वी. ने आरोप लगाया कि ‘‘उत्तर प्रदेश जंगलराज बन गया है जहाँ हर रोज व्यापक लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है। 8 पुलिस अधिकारी मारे जाते हैं, लेकिन लगभग एक हफ्ते के बाद भी सरकार के पास अपराधी के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं है।’’ उन्होंने कहा ‘‘जितनी पुलिस फोर्स उप्र भवन के बाहर मेरी और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में लगायी। काश! सरकार ने कानपुर में विकास दुबे को पकड़ने में लगायी होती तो आज 8 पुलिसकर्मी जिंदा होते।’’

Leave a Comment