- महाकाल लोक में अब नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा
- 'हम तो हमेशा सिंधिया को महाराज कह कर संबोधित करते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उनको महाराज से भाईसाहब बना दिया - दिग्विजय सिंह
- अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने राहुल गांधी को डिनर पर बुलाया
- मांग पूरी नहीं होने पर 25 जून को सिंधी समाज के बुजुर्ग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे
- 10 हजार गोवंश सड़क पर, सुविधाओं के अभाव में खाली पड़ी हैं 14 गोशालाएं
बीजेपी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शाशन लगाने को आतुर, राष्ट्रपति शासन लगाना जनता का अपमान होगा : शिवसेना

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर यानी कल ख़त्म हो रहा है लेकिन अब तक सरकार बनाने के लिए किसी एक दल या गठबंधन ने दावेदारी नहीं की है. ऐसे में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के हालात बनते दिख रहे हैं. कल बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाक़ात की थी, लेकिन सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया. इस बीच शिवसेना ने अपने विधायकों को जोड़तोड़ से बचाने के लिए एक होटल में भेज दिया है.
ये भी ख़बर आ रही है कि कांग्रेस अपने विधायकों को इकट्ठा कर एक साथ रखने की तैयारी कर रही है. उधर, आज शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है और अगर ऐसा हुआ तो ये जनता का अपमान होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि ये अस्मिता की लड़ाई है जो जारी रहेगी. संजय राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है वो सरकार बनाए. जनादेश का अपमान हो रहा है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना जनता का अपमान होगा. दिल्ली के सामने महाराष्ट्र कभी नहीं झुका है. न शरद पवार झुके न उद्धव ठाकरे. ये अस्मिता की लड़ाई है और जारी रहेगी.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ‘संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना को देने पर सहमत होने पर ही भाजपा को हमारे पास आना चाहिए. भाजपा को कार्यवाहक सरकार के प्रावधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.’