शिरोमणि अकाली दल ने तोड़ा गठबंधन, प्रदेशाध्यक्ष बोले-भाजपा है धोखेबाज पार्टी

पानीपत. कालांवाली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद अकाली दल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम  सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में शिअद अकेले लड़ेगी।

अकाली दल ने भाजपा को धोखेबाज पार्टी बताया है। प्रदेशाध्यक्ष सरणजीत सिंह सौथा का आरोप है कि भाजपा ने उनके विधायक को खरीद कर धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरा सहयोग किया था। विधानसभा चुनाव में भी मिलकर लड़ने की बातचीत चल रही थी। सौथा का कहना है कि एक-दो दिन में पार्टी मीटिंग कर अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी।

मीटिंग में तय किया जाएगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। जिन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी, वहां किस पार्टी का समर्थन किया जाएगा। 75 पार का नारा देने वाली भाजपा को अकाली दल सरकार बनने से भी रोक देगा। अकाली दल ने पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में मीटिंग कर 30 सीटों पर अपना पैनल तैयार किया था। अकाली दल पहले इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव से इनेलो से गठबंधन तोड़कर भाजपा का सहयोगी दल बन गया था।

Leave a Comment