कोरोना वैक्सीन बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग

सीरम इंस्टीट्यूट पुणे में आग लग गई है, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं, 4 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे स्थित हडपसर में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में आग लग गई है। दूर से ही बिल्डिंग के ऊपर काला धुआं नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह सीरम इंस्टीट्यूट का नया प्लांट है, पांच मंजिला प्लांट 300 करोड़ की लागत से बनाया गया था। इस प्लांट का उद्घाटन पिछले साल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने किया था। अभी यहां कोरोना वैक्सीन का का उत्पादन नहीं शुरू हुआ था। यहां टीबी से बचाव के लिए लगने वाला BCG के टीके का निर्माण होता था।

यहां के टर्मिनल गेट 1 के भीतर चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से कहा जा रहा है कि यह आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है, इससे कोरोना वैक्सीन निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 राहत दल ने बिल्डिंग से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, ये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।  पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का निर्माण हो रहा है। कोरोना वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट के दूसरे हिस्से में बनाई जा रही थी। उन्हें स्टोर करने की व्यवस्था भी अलग स्थान पर थी। कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की बड़ी मात्रा देशभर में यहीं से भेजी गई थी। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से शुरु हो चुका है।  

Leave a Comment