भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 आज, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 शनिवार को खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला है, अगर वह यह मैच हार जाती है तो वह सीरीज भी हार जाएगी। वहीं, भारतीय टीम की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। बता दें कि पहले टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया था।

भारत को रोकना श्रीलंका के लिए मुश्किल
टीम इंडिया पिछले 10 टी-20 मैचों में लगातार जीत दर्ज करती आई है। श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी। शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने और टीम के मेन स्पिनर्स महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा के टीम में ना होने से श्रीलंका पहले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। श्रीलंका को ये मुकाबला जीतना है तो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में बेहतर खेल दिखाना होगा।

यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, दिनेश चंडीमल, चरित असलंका, जेनिथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा

Leave a Comment