- अडानी गेट कांड पर इतने हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला, लोकसभा में हंगामा
- RBI ने आम आदमी को फिर दिया झटका, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे
- खड़गे ने साधा सीधा निशाना, बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक करीबी दोस्त की संपत्ति 2.5 साल में 13 गुना बढ़ गई
- महात्मा गांधी की आलोचना पर BJP विधायक ने बजाई ताली, वीडियो वायरल, नोटिस हुआ जारी
- कमलनाथ पहुंचे उमरिया, बोले- जनता समझ रही है शिवराज सिंह चौहान नाटक नौटंकी कर रहे हैं
BJP कोर कमेटी की बैठक में सिंधिया का वॉकआउट, भड़के सिंधिया बैठक बीच में छोड़ निकले

भोपाल- मध्य प्रदेश बीजेपी में अंतर्कलह बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भोपाल में आयोजित कोर कमेटी की बैठक के दौरान पार्टी में व्याप्त अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई। दरअसल, ग्वालियर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सिंधिया उखड़ गए। इतना ही नहीं महाराज इतने नाराज हो गए की उन्होंने बैठक बीच में ही छोड़ दिया।
कोर कमेटी की बैठक से सिंधिया का वॉकआउट करने के बाद सत्ताधारी दल में सियासी हलचलें तेज हो गई है। हालांकि, पार्टी नेताओं ने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि सिंधिया की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए वे मीटिंग छोड़कर चले गए। वहीं, पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सिंधिया बेहद नाराज हो गए थे।
दरअसल, पिछले महीने बीजेपी ने सिंधिया के धुरविरोधी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी अभय चौधरी को ग्वालियर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। इसी बात को लेकर सिंधिया नाराज चल रहे थे। बैठक के दौरान जब राजनीतिक नियुक्तियों का मुद्दा उठा तो सिंधिया ने नाराजगी जाहिर की। बातचीत के दौरान सिंधिया इतना भड़का गए कि वे उठकर बाहर निकल गए।
बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।