- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
कांग्रेस का आरोप: हिमाचल में सत्ता का दुरुपयोग कर उपचुनाव लड़ रही बीजेपी

हिमाचल के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य की भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग करके उपचुनाव लड़ रही है. धर्मशाला और पच्छाद में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह आरोप उन्होंने मंडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित गांधी संदेश यात्रा में शामिल होने के बाद लगाया.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार चाहे जो मर्जी हथकंडे अपना ले, लेकिन उपचुनावों में जीत कांग्रेस की होगी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भली भांति जान चुकी है कि भाजपा ने चुनावों के दौरान जो सपने दिखाए थे, वह सपने ही बनकर रह गए हैं.
दो साल में गिनाने को कुछ नहीं
प्रदेश सरकार को दो साल पूरे होने जा रहे हैं लेकिन सरकार के पास गिनाने के लिए एक भी बड़ी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपचुनावों में सीधा मुकाबला सत्ता से है और इसमें कांगे्रस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़कर जीत हासिल करेगी.
गांधी संदेश यात्रा निकाली
गांधी संदेश यात्रा के बारे में कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विश्व भर को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था. आज उनके इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है. 150वीं जयंती पर मंडी शहर में जिस रास्ते पर प्रभात फेरी निकाली गई थी, उसी रास्ते पर आज गांधी संदेश यात्रा का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी से गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा और सुंदरनगर जिला के अध्यक्ष पवन ठाकुर सहित जिला भर से आए भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.