- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
सीएम शिवराज के इलाके में रेत माफिया के हौसले बुलंद, वाहन से कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश

-कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर रेत माफिया ने किया हमला, वाहन से की कुचलने की कोशिश, पैर फ्रैक्चर
भोपाल. मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं. गुरुवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के जहाजपुरा गांव में रेत माफिया ने कांस्टेबल को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश की. वाहन चढ़ा दिया. जिसमें कांस्टेबल का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया. गंभीर चोटें आई हैं. इलाज के लिए उसे होशंगाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के सलकनपुर चौकी क्षेत्र के आंवलीघाट जहाज पुरा गांव की रेत खदान पर देर रात माफिया तीन ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे थे. जिसकी सूचना सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड़ को मिली. वह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस पर रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने लगे. कांस्टेबल धर्मेद्र यादव ने उन्हें बढ़कर रोकने का प्रयास किया, जिस पर माफिया ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली उस पर चढ़ा दिया और भाग गए. गंभीर हालत में कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव को होशंगाबाद अस्पताल रैफर किया है.
एसडीओपी एसएस पटेल ने बताया कि आरोपी दीपक दायमा और उसके भाई विनय दायमा मकोडि़या के खिलाफ धारा 307, 353, 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके पहले भी सीहोर में रेत माफिया की दबंगई कई बार सामने आती रही है. 26 जुलाई को लाड़कुई चौकी के सामने रेत माफिया फायरिंग करते देखे गए थे. इसके पहले आष्टा के एक गांव में रेत माफिया बंदूक लहराकर धमकी दे रहे थे. सीहोर में एनजीटी की रोक के बाद भी रेत का खनन लगातार जारी है.