- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
सामना में शिवसेना का खुलासा- महाराष्ट्र में किसी भी पल बन सकती है सरकार

शिवसेना ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है और 21 दिनों से चल रही अस्थिरता जल्द समाप्त होगी.
सामना में लिखा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे. बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है. इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी.
संजय राउत लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साध रहे हैं और सरकार गठन पर शिवसेना का दावा पेश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर डील कमोबेश पक्की होती दिखाई दे रही है. अनुमानों को हवा देते हुए शिवसेना के रणनीतिकार संजय राउत ने बुधवार को कहा कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी.
सरकार गठन को लेकर फॉर्मूला तय
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज ने भी कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी. कुछ बारीकियों को पूरा करने की जरूरत है. इस बीच, एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा कि इन तीनों में से कोई भी एक पार्टी सरकार बना सकती है. वहीं सत्ता का फॉर्मूला 16:15:12 है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, एनसीपी के 15 और विधानसभा अध्यक्ष के पद के साथ कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे.
कांग्रेस-एनसीपी में मैराथन बैठकों का दौर
वहीं सरकार गठन को लेकर नेताओं की मैराथन बैठकें चल रही हैं. एनसीपी और कांग्रेस की बुधवार को हुई इस बैठक के बाद दोनों दलों के नेताओं ने जल्द सरकार बनने की बात कही. दिल्ली में शरद पवार के आवास पर आज यानी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक होगी. आज ही दोनों पार्टियों की तरफ से कोई बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) फाइनल हो गया है. इस पर अब मुहर लगनी बाकी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की एक बैठक होगी, जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.