सेल्समैन 10 माह से बांट रहा था मुर्दों को खाद्यान्न

-दो मृतकों सहित 21 परिवारों के नाम पर हर माह डकारता रहा राशन, सरपंच-पंचायत सचिव जवाब-तलब

भोपाल. प्रदेश की भाजपा सरकार में अब मुर्दो को भी राशन बांटा जा रहा है. यह अनूठा मामला रीवा जिले की तराई क्षेत्र सेवा सहकारी समिति रिमारी के उचित मूल्य की दुकान बीरपुर का है. जहां पर पिछले 10 माह से सेल्समैन मुर्दों को राशन बांट रहा था. जिसकी जानकरी ग्रामीणों को लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने गड़बड़ी की यह जानकारी कलेक्टर को दी. जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच कराई तो खुलासा हो गया. दो मृतकों सहित 21 परिवारों के नाम पर हर माह मिलने वाले राशन को सेल्समैन डकारता रहा. कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव को जवाब-तलब किया है.

पंचायत से सांठगांठ कर हितग्राहियों की जारी नहीं की पात्रता पर्ची
अफसरांे के मुताबिक रिमारी बीरपुर राशन दुकान के सेल्समैन सुशील सिंह अगस्त 2019 से लेकर जून 2020 तक गांव 20 परिवारों के नाम हर माह खाद्यान्न जारी करता रहा. जांच करने अधिकारी गांव में पहुंचे तो पता चला कि सेल्समैन और पंचायत अमले ने साठगांठ कर हितग्राहियों की पात्रता पर्ची जारी नहीं की. बॉयोमैट्रिक मशीन से पर्ची जारी कर रिकार्ड में हर माह खाद्यान्न हितग्राहियों के बजाए स्वयं गेहूं, चावल, दाल और नमक का आहरण करता रहा. नियंत्रक ठाकुर राजेन्द्र सिंह के मुताबिक जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि केदारनाथ कोल औार रामशिरोणि कोल की मौत हो चुकी है. राशन मृतक परिवारों को भी नहीं मिल रहा है. दोनों हितग्राहियों की मौत के बाद पोर्टल पर से नाम डिलीट नहीं किया गया और सेल्समैन मृतकों के नाम से 10 माह से राशन स्वयं आहरित करता रहा. मामले में नियंत्रक ने ग्राम पंचायत सचिव की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर जिला पंचायत सीइओ व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

मृतक सहित 21 परिवारों का 95 क्विंटल खा गया खाद्यान्न
सेल्समैन ने अगस्त 2019 से जून 2020 तक मृतकों के साथ 21 परिवारों का लगभग 95 क्विंटल राशन खा गया. इसमें गेहूं व चावल स्वयं आहरित कर लिया. इसके अलावा 99 किलो शक्कर,और 2.20 क्विंटल नामक भी डकार गया. जांच के दौरान भौतिक सत्यापन में 5.58 क्विंटल गेहूं, 60 किलो चावल, 68 किलो दाल, 35 किलो शक्कर स्टाक में मिला है.

इनका डकारा राशनः
जांच रिपोर्ट के अनुसार गांव के उमेश आदिवासी, दयाल गुप्ता, मनकामेश्वर प्रसाद, रामायण मिश्रा, कृष्णपाल, ईश्वरी प्रसाद यादव, संजय कुमार मिश्र, रनिया देवी, बुद्धिालाल कोल, अनीता देवी, अजय कुमार मिश्र, मुन्नीदेवी, रामकिशोर विश्वकर्मा, मोतीलाल यादव, राजबहादुर यादव, कामता प्रसाद, नीलम कोल, दयानंद कुशवाहा आदि के हिस्से का राशन सेल्समैन ने खुद ही आहरित कर लिया है.

Leave a Comment