सज्जन सिंह वर्मा ने दिया कैलाश विजयवर्गीय को उन्हीं की भाषा में जवाब

सांवेर. सांवेरमें कांग्रेस (Congress) की नामांकन रैली के दौरान मंच से भाषण देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने तल्ख़ शब्दों में कैलाश विजयवर्गीय को जवाब दिया है. उन्होने कहा कि सुन रे भैय्या कैलाशिया, ये सज्जन वर्मा बोल रहा है तेरी औकात कितनी है? इसके बाद सज्जन सिंह ने वो सभी बातें कहा डाली जो गांव में लड़ाई में एक-दूसरे को लोग कहते हैं. बुधवार को सांवेर में बीजेपी (BJP) की नामांकन रैली के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय (Digvijay Singh) सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें चुन्नू और मुन्नू करार दिया था.

उन्होने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं की हालत ये है कि ये दोनों चुन्नू-मुन्नू, दिग्विजय और कमलनाथ इतने कलाकार हैं कि जब विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तो मैं भी देख रहा था हेलीकॉप्टर से कि चुन्नू और मुन्नू की सभा में कितनी भीड़ होती थी. कहीं 50 की और कहीं 100 की भीड़ होती थी. लोग आते ही नहीं थे इनकी सभाओ में. इसके बाद इन्होंने सिंधिया जी को पकड़ा और अपना वचन पत्र थमा दिया.

एक दिन पहले ही भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट के नामांकन जूलूस के बाद हुई सभा में भाजपा महासचिव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजयसिंह को चुन्नु-मुन्नु कहकर संबोधित किया था। गुरुवार को कांग्रेस के मंच से सज्जन वर्मा के बयान को उसी का पलटवार माना जा रहा है।

वर्मा ने विजयवर्गीय का नाम लेते हुए कहा कि कैलाश मुख्यमंत्री बनने के सपने देखते थे। भाजपा ने उन्हें बंगाल फेंक दिया। वहां पर विजयवर्गीय से बड़ी जादूगरनी ममता बनर्जी बैठी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि क्योंकि भाजपा ने सरकार नोटों के दम पर बनाई है इसलिए इस चुनाव में नोटों की बोरियों के मुंह खोल दिए जाएंगे। ऐसे में लोगों को समझदारी से काम लेना होगा। पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और अंतरसिंह दरबार ने सिलावट को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैदान छोड़कर भागना सिलावट की आदत है। सन 1998 में भी वे चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए सांवेर छोड़कर भाग गए थे। इंदौर के पांच नंबर विधानसभा से टिकट मांगा था।

सिंधिया जी खानदानी आदमी हैं, उन्होंने ने भी चुन्नू- मुन्नू की बातों में आकर बाहें ऊंची कर कह दिया कि हां किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ होगा. आठ दिन में हम माफ कर देंगे आठ दिन निकले 15 दिन निकले, आठ महीने निकल गये, जब सिंधिया जी ने कहा कि कमलनाथ जी आपने पूरे प्रदेश में मुझसे कहलवाया कि कर्ज माफ होगा. दूधवालों को बोनस मिलेगा तो कमलनाथ जी बोलने लगे कि अभा खजाने पैसे नहीं हैं.
कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू ने भरा नामांकन
मध्यप्रदेश की सबसे बहुचर्चित सीट सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने गुरुवार को नामांकन भरा. गुड्डू का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से है. तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को अपना पर्चा भरा था, जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदौला, मालिनी गौड़ समेत भारी भीड़ जमा हुई थी. गुरुवार को कांग्रेस ने भी भारी भीड़ जुटाई जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुये.

Leave a Comment