‘भारत जोड़ो यात्रा’ को तोड़ना चाहती है RSS-BJP, राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली- भारत जोड़ो यात्रा के 19वें दिन (यानी कल) कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि बीजेपी-आरएसएस चाहती है कि यात्रा का बंटवारा हो जाए. राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी-आरएसएस भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान है जिस कारण वो चाहती है कि इस नदी (रैली में शामिल लोग) विभाजित हो जाएं.

बता दें, भारत जोड़ा यात्रा का आज 20वां दिन हैं. आज ये यात्रा केरला के मलप्पुरम से शुरू हुई है. यात्रा में राहुल गांधी के साथ सैकड़ों समर्थक दिखाई दिए. शामिल होने वाले लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. बता दें, राहुल गांधी ने बीते दिन आरोप लगाते हुए कहा था कि, ये साफ देखने को मिल रहा है कि ये चाहते हैं कि निवासी आपस में लड़ें. इस दौरान राहुल ने किसान ऋण पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा बड़े उद्योगपतियों के कर्ज को सरकार माफ कर देती है लेकिन वहीं किसान और छोटा कारोबारी अगर अपना कर्ज चुका ना पाए तो उसे डिफॉल्टर घोषित कर जेल में डाल देती है. भारत जोड़ो यात्रा इसी अन्याय के खिलाफ है.

बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, अपराध और अभिमान बीजेपी का दूसरा अर्थ है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की तरफ से मामले पर चुप्पी साफ बयान करती है कि महिलाओं को उनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.