पत्नी व दोनों बेटों की रिपोर्ट आई निगेटिव, चिरायु में चल रहा सीएम का इलाज

-मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने पत्नी व दोनों बेटों के लिए थे सैंपल

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह व दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी ने 14 दिन के लिए खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है. यह जानकारी खुद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने ट्वीट करके दी है. बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरेाना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया हैं. इधर डॉक्टरों की टीम ने उनकी पत्नी व दोनों बेटों के सैंपल लेकर जांच की थी. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मुख्यमंत्री से मिलने वाले ये मंत्री-विधायक हुए क्वॉरंटीन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 20 से 24 जुलाई के बीच मिलने वाले सभी मंत्री व विधायक क्वॉरंटीन हो गए हैं. इसमें कृषि मंत्री कमल पटेल, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री मीना सिंह, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री ऊषा ठाकुर, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक प्रदीप लारिया, मालिनी गौड़ शामिल हैं. पटेल, राजपूत, ओमप्रकाश सकलेचा और हरदीप सिंह डंग ने सैंपल दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की और मंत्रियों व विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात भी की. वे सभी धीरे-धीरे सैंपल देंगे, मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वे वन-टू-वन में नहीं गए थे. यानि मुख्यमंत्री करीब 23 मंत्रियों के साथ वन-टू-वन किया है.

नरोत्तम, भूपेंद्र, विश्वास और प्रभुराम को जिम्मा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में कोरोना की बैठक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी लेंगे, मंत्रालय में अब तक 27 पॉजिटिव मंत्रालय में 27 पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें सीएम कार्यालय के 4 कर्मचारी भी शामिल हैं. यहां दो ओएसडी के पीए और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.

ये भी हो चुके संक्रमित…
राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री अरविंद भदौरिया, ओम प्रकाश सकलेचा, विधायक दिव्यराज सिंह, कुणाल चौधरी, राकेश गिरी गोस्वामी ,प्रवीण पाठक, नीना वर्मा, लखन घनघोरिया.

Leave a Comment