मध्यप्रदेश बीजेपी में हो सकती है बगावत, टूट सकते है कई बड़े नेता

मध्यप्रदेश में उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। सभी 28 विधानसभा सीटों में चुनावी सभा के लिए रणनीति बनकर तैयार है। लेकिन बीजेपी अभी तक 28 सीटों में उम्मीदवारों का नाम चयन नहीं कर पाई है।

वहीं अब बीजेपी फीडबैक लेकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। जानकारी के अनुसार जौरा और ब्यावरा सीट पर बीजेपी में टिकटों को लेकर पेच फंसा हुआ है। जौरा में सूबेदार सिंह सिकरवार और ब्यावरा में नारायण सिंह पवार का विरोध होने के बाद नए सिरे से फीडबैक लिया जाएगा।

वहीं इन दो सीटों पर प्रत्याशी के नाम फायनल होने के बाद ही बीजेपी सभी 28 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

Leave a Comment