- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर के मिलने बुलाया और किया नाबालिग से रेप

गणतंत्र दिवस पर मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात, भोपाल के शाहपुरा में एक युवक पर नाबालिग बच्ची के रेप का आरोप।
भोपाल। गणतंत्र दिवस के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई। राजधानी भोपाल में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार की वारदात सामने आई है। बच्ची के साथ रेप का आरोप 23 साल के शख्स पर लगा है। नाबालिग के साथ हैवानियत की यह वारदात भोपाल के शाहपुरा इलाके की है। आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पीड़ित नाबालिग लड़की से एक डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती की थी। मंगलवार को उसने लड़की को मिलने के लिए बुलाया। बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल जाने की बात बताकर घर से निकले और आरोपी से मिलने आ गई। आरोपी उसे शाहपुरा इलाके के सेक्टर ए के एक फ्लैट में ले गया। वहां जब आरोपी नाबालिग लड़की के साथ ज़बरदस्ती करने लगा तो उसने शोर मचाया।
लड़की चिल्लाते हुए आरोपी के चंगुल से भाग निकली। लड़की की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच और लड़की को आरोपी से बचाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के पटना के रहने वाला है। फिलहाल लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।