- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए रमेश इटोरिया, कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का लिया संकल्प

अशोकनगर। चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में गए बरिष्ठ नेता रमेश इटोरिया की आज घर बापसी हुई। आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान, पूर्व बासौदा विधायक निशंक जैन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी के समक्ष रमेश इटोरिया ने पुनः कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं टिकिट की मंशा से बसपा में नही गया था। आज मैं फिर से अपनी मूल पार्टी में बापिस आ गया हूँ। और हम सभी एक जुट हो कर मेहनत करके कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती आशा दोहरे को भारी मतों से चुनाव जिताएंगे।