- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए रमेश इटोरिया, कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का लिया संकल्प

अशोकनगर। चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में गए बरिष्ठ नेता रमेश इटोरिया की आज घर बापसी हुई। आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान, पूर्व बासौदा विधायक निशंक जैन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी के समक्ष रमेश इटोरिया ने पुनः कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं टिकिट की मंशा से बसपा में नही गया था। आज मैं फिर से अपनी मूल पार्टी में बापिस आ गया हूँ। और हम सभी एक जुट हो कर मेहनत करके कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती आशा दोहरे को भारी मतों से चुनाव जिताएंगे।