हरियाणा में फंसी राज्यसभा सीट को लेकर होगी चर्चा, विधायक कुलदीप बिश्नोई करेगें राहुल गांधी से मुलाकात

Rajya Sabha Election: हरियाणा में फंसी राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी ने बड़ी पहल की है. नाराज वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप बिश्‍नोई के करीबी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने उनसे बात की है. सूत्रों के मुताबिक बिश्‍नोई की नाराजगी दूर करने के लिए राहुल विदेश से लौटने के बाद उन्हें मिलने का समय दे सकते हैं. 5 जून तक राहुल की वतन वापसी हो जाएगी और राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 जून को होनी है. ताजा संकेतों के मुताबिक आसार यही हैं कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से अदावत के बावजूद बिश्‍नोई राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के साथ नजर आएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को माकन ने भी नाराज चल रहे हरियाणा कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्‍नोई से बात की. सूत्रों के मुताबिक कुलदीप बिश्‍नोई ने माकन को उनके पक्ष में वोट करने का भरोसा दिलाया है. वैसे अजय माकन और कुलदीप बिश्‍नोई के बीच निजी रिश्ते भी करीब दो दशक पुराने हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को देखते हुए पार्टी को उम्मीद है कि सभी 31 विधायक ही नहीं कुछ अन्य विधायक भी कांग्रेस के हक में ही वोट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को कम से कम 34 वोट मिलने की उम्मीद है.

एक उम्मीदवार को 31 वोटों की जरूरत

इस बीच विधायक किरण चौधरी ने भी भूपेंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की. एक दिन पहले ही दिल्ली में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के घर पर हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की भूपेंदर सिंह हुड्डा और अजय माकन के साथ बैठक हुई थी जिसके बाद 27 विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रिसॉर्ट में भेज दिया गया था. कैप्टन अजय यादव के बेटे और विधायक चिरणजीवी राव एक दो दिनों में रायपुर पहुंच जाएंगे. कुल मिलाकर अब तक बिश्‍नोई के अलावा कांग्रेस के सभी 30 विधायक एकजुट नजर आ रहे हैं. लेकिन हरियाणा से राज्यसभा पहुंचने के लिए एक उम्मीदवार को 31 वोटों की जरूरत है. ऐसे में बिश्‍नोई को मनाने की कवायद जारी है. हाल में ही भूपेंदर सिंह हुड्डा की पसंद के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के एलान के बाद से कुलदीप पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

जेजेपी के समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में

हरियाणा में राज्यसभा के लिए खाली दो सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार के साथ जेजेपी के समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 40, कांग्रेस के 31 और जेजेपी के 10 विधायक हैं. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी के अलावा बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन भी मिलने की संभावना है लेकिन कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग के बिना उनके लिए कामयाबी नामुमकिन है.

Leave a Comment