- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
राहुल गांधी आज पुनः पहुचे हाथरस

- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट
- कहा – पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं, किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर देश की जनता गरमाई हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार हाथरस जाने की तैयारी में हैं। पता चला है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा। इससे पहले गुरुवार को राहुल और कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को गौतम बुद्ध नगर में रोक दिया गया था। उस दौरान राहुल और प्रियंका सहित 203 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी हुई थी। अब राहुल गांधी एक बार फिर से हाथरस जाएंगें पीड़िता की लड़ाई लड़ने के लिए।
उधर राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर एक बार फिर से डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। डीएनडी को पूरी तरीक़े से बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। आवागमन सुचारु रूप से चलता रहे और आने जाने वाले वाहनों को और लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफ़िक के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी डीएनडी पर तैनात किए गए हैं। यूपी पुलिस का यह तानाशाही रवैया घटना के पहले दिन से बना हुआ है, जो पीड़ितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों और सहमें लोगों पर अत्याचार कर रही है।
सरकार और पुलिस का व्यवहार स्वीकार नहीं
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस दुखी परिवार से मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।’’ राहुल ने आगे लिखा, ‘‘इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उप्र सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।’’
वहीं पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई सांसद हाथरस जाएंगे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगे।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष नजरबंद
उधर राहुल के हाथरस जाने से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के हाउस अरेस्ट की खबरें आ रही हैं। यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है। राज्य सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है? वह किससे बचना चाहती है? आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं। राज्य में अराजकता है।’
मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति नहीं
वहीं दूसरी तरफ मीडिया को हाथरस मामले के पीड़ित के गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि ‘गांव में किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है और न ही मीडियाकर्मियों को अब इकट्ठा होने की अनुमति है’
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के फोन छीने है और उन्हें किसी से मिलने की अनुमति भी नहीं है।