- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ‘अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर’ होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी ने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है. राहुल गांधी हरियाणा के नूंह में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
मेवात के नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि अगर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की यही स्थिति बनी रही तो अगले कुछ महीनों में पूरा देश मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘नरेंद्र मोदी अडानी और अम्बानी का लाउडस्पीकर हैं. दिन भर उनकी बात करते हैं.’
गांधी ने कहा, ”आप युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते. सच्चाई सामने आएगी. आप देखेंगे कि क्या होगा.” उन्होंने कहा, ”एक के बाद एक झूठे वादे सुनाई देते हैं. बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे, किसानों को सही दाम देंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ. करोड़ों युवा बेरोजगार हैं लेकिन मोदी जी और खट्टर जी एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं.”
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र के साथ 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.