- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
राहुल गांधी जी बोले- नोटबंदी और GST से किसी भी गरीब को फायदा नहीं हुआ

महाराष्ट्र और हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की रैलियों का दौर जारी है। ऐसे में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के यवतमाला में रैली कर रहे हैं। बता दें कि राहुल ने रविवार को महाराष्ट्र के चांदीवली और लातूर में जनसभा को संबोधित किया था और सोमवार को नूह में भी उन्होंने रैली की थी। नूह में राहुल गाँधी ने कहा था कि अर्थव्यवस्था का सुधार करना है तो गरीब, मजदूर के जेब में पैसे डालना ही पड़ेगा। हरियाणा की अर्थव्यवस्था को पटरी पर कांग्रेस की सरकार ही ला सकती है।
खास बातें-
-जम्मू कश्मीर, अनुच्छेद 370 और कॉर्बेट पार्क की बात करेंगे लेकिन ये सरकार बेरोजगारी की बात नहीं करेगी। काम करने वालों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई।
-किसान मजदूर और गरीबों की जेब से पैसा छीनकर अमीरों के हाथों में डाला गया है। लेकिन मीडिया चांद और कॉर्बेट पार्क की बात करेंगे लेकिन सही चीज नहीं दिखाएंगे।
-इस सरकार ने मनरेगा छीन लिया, खाने का अधिकार, आदिवासी कानून में बदलाव किया। हिन्दुस्तान में एक व्यक्ति को भी जीएसटी और नोटबंदी से फायदा नहीं हुआ।
-केंद्र सरकार ने कहा था कि किसानों के कर्जा माफ होगा, हुआ क्या? ये सरकार हर किसी चीज को प्राइवेटाइज कर रही है। आपका ध्यान इधर उधर करना का काम कर रही सरकार
-पिछले चुनाव में बीजेपी ने कहा था हर बैंक अकॉउंट में 15 लाख रुपये डाले जाएंगें मिले क्या?