- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार, महाराष्ट्र में 13 अक्टूबर और हरियाणा में 14 अक्टूबर से फूकेंगे चुनावी बिगुल

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 और 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में चुनावी रैली करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी पार्टी को सूत्रों द्वारा मिली है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई में 13 अक्टूबर को चुनावी रैली करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से पहली बार चुनावी बिगुल फूंका जाएगा. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पहली बार चुनावी रैली करने जा रही है.
वहीं, हरियाणा में राहुल गांधी 14 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इसकी जानकारी कांग्रेस के सूत्रों ने बताई. बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने हाल ही में ऐलान किया था.
महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी. लोकसभा चुनावों के बाद यह इस साल के पहले राज्य चुनाव हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है.