- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
राम की भक्ति में रगे नाथ, साधु के वेश में आए नजर

-बदली प्रोफाइल फोटो
भोपाल. अध्योध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अलग ही रूप दिखाई दिया. मंगलवार को वे पूरी तरह से राम की भक्ति में रगे नजर आए. ट्विटर अकाउंट पर नई फोटो लगाई है. तस्वीर में वे साधुओं जैसे भगवा कपड़े पहने हैं. प्रोफाइल फोटो को भी बदला है. बतादें कि 31 जुलाई को कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा था, मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं. देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है. मंगलवार सुबह अपने निवास पर चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ किया. सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करूंगा मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नजदीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें.. राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की.